रुद्रप्रयाग/लक्सर/मसूरीःउत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 धूमधाम से मनाया जा रहा है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया रहा है. जहां भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा लक्सर और मसूरी में भी जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी है.
केदारनाथ में श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकलीः द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस दौरान रात के समय मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. जबकि, आज बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से धाम में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य और भव्य झांकी निकाली गई. इस झांकी ने पूरी केदार नगरी का भ्रमण किया.
वहीं, झांकी में मंदिर समिति के कर्मचारियों के अलावा, तीर्थ पुरोहित, धाम में तैनात सुरक्षा जवान और तीर्थ यात्री भी शामिल हुए. केदारनाथ में हर साल इसी तरह से झांकी निकालकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. जिसमें देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंःदेशभर में आज मनाई जा रही है जन्माष्टमी, ऐसा होता है भगवान का 56 भोग