रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुए हादसे में 23 लोगों के लापता होने की सूचना है. हालांकि, इस हादसे में हताहत हुए तीन लोगों के शवों को रिकवर कर लिया गया है. साथ ही राहत बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है. हादसे के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिसके चलते क्रैश बैरियर के बाहर जितनी भी दुकानें है, उनको अब हटाया जाएगा.
साल 2013 की आपदा की लोगों को आई याद: गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे के दौरान भारी बारिश हो रही थी. इसी दौरान स्थानीय निवासियों को तेज आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते तीन मकान जमीदोज़ हो गए. साल 2013 में केदारघाटी में आई भीषण आपदा ने भारी तबाही मचाई थी. जिससे हजारों लोगों की मौत होने के साथ ही केदारघाटी पूरी तरह से तहस -नहस हो गई थी. साल 2013 की आपदा के बाद यू तो केदारनाथ धाम के आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से खड़ा कर दिया गया, लेकिन गौरीकुंड में अभी तक उस स्तर के काम नहीं हो पाए. जिसकी दरकार सालों से गौरीकुंड क्षेत्र को है. गौरीकुंड क्षेत्र केदारनाथ धाम का मुख्य पड़ाव है, लेकिन केदारनाथ धाम तक के पैदल मार्ग पर सुरक्षा के नाम पर कोई बेहतर इंतजाम नहीं है और न ही कोई कार्ययोजना बन पाई है. कुल मिलाकर, सरकार सिर्फ केदारनाथ धाम तक ही सीमित रह गई है.