रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में वन विभाग ने अब प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को गुलदार पकड़ने के लिए बुला लिया है. बुधवार से शिकारी ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए यहां के जंगली माहौल का अध्ययन किया. साथ ही हमला करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी गई है.
बताते चलें कि 13 जुलाई को बष्टा गांव में गुलदार ने आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था. जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद यहां पूर्व में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पिंजरा भी लगाया गया, मगर कामयाबी नहीं मिली. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा के लिए गुलदार को पकड़ने की मांग की. ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.
पढे़ं-रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल