उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे भक्त, देखते ही बन रही सुंदरता - सावन में मदमहेश्वर के दर्शन

सावन के महीने में पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. हिमालय में स्थित मदमहेश्वर मंदिर सहित आस-पास की सुंदरता देखते ही बन रही है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Aug 1, 2022, 2:30 PM IST

रुद्रप्रयाग:सावन का आज तीसरा सोमवार है. पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. हिमालय में स्थित मदमहेश्वर मंदिर सहित आसपास की सुंदरता देखते ही बन रही है. मदमहेश्वर धाम सुरम्य बुग्यालों में 11 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. इस मंदिर में भगवान शिव की नाभि की पूजा-अर्चना होती है. यहां पहुंचने के लिये लगभग 17 किमी की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.

आदिगुरु शंकराचार्य ने की थी स्थापना:मदमहेश्वर धाम को पंच केदारों में द्वितीय केदार के रूप में पूजा-जाता है. मदमहेश्वर धाम हिमालयी क्षेत्रों के बुग्यालों में बसा हुआ है. यह मंदिर भी आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित मंदिर है. इस मंदिर में भगवान शिव की नाभि की पूजा-अर्चना होती है. प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि जब पांडव केदारनाथ से बदरिकाश्रम जा रहे थे तो उन्होंने यहां पर अपने पूर्वजों को तर्पण अर्पित किये थे.

विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम.

यहां पर भक्तों को भगवान शिव ने अपने मध्यभाग के दर्शन दिये थे. इन दिनों सावन माह में बड़ी संख्या में भक्त मदमहेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिये पहुंच रहे हैं. अभी तक 35 सौ से अधिक भक्त भगवान मदमहेश्वर के दर्शन कर चुके हैं. भगवान शिव का यह मंदिर भी बदरी केदार मंदिर समिति के अधीन आता है.

जब मंदिर के कपाट खुलते हैं मंदिर की पूजा-अर्चना के लिये मंदिर समिति की ओर से पुजारी नियुक्त किये जाते हैं. यहां के पुजारी भी 6 माह तक यहीं रहते हैं. मदमहेश्वर धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि कोरोना महामारी के दो साल बाद मदमहेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. दो साल तक यहां का स्थानीय व्यापार चौपट रहा. लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस बार यात्रा अच्छी चल रही है, जिससे व्यापारियों में भी खुशी देखने को मिल रही है.
पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार! दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़, धर्मनगरी में बम बम भोले की गूंज

कैसे पहुंचे मदमहेश्वर धाम: बाबा केदार और मदमहेश्वर धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से रांसी तक सड़क मार्ग दूरी लगभग 30 किमी है. रांसी से लगभग 17 किमी की पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद मदमहेश्वर धाम स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details