रुद्रप्रयाग:केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगा. तो वहीं, केदारघाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैलीं हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी. क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया.
शैलारानी रावत ने सौड़ी, चन्द्रापुरी, बांसबाड़ा भीरी, कुंड में जनसंपर्क किया और जनता का आभार व्यक्त किया किया. शैलारानी रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का अपार उन्हें समर्थन मिला है, उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी.