रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय में इन दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर सड़क निर्माण के तहत हाईवे को चौड़ीकरण का किया जा रहा है. हाईवे चौड़ीकरण के कारण हाईवे किनारे के पुश्ते गिरने की कगार पर हैं. जबकि हाईवे पर नालियों का निर्माण न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर हाईवे बेहद संकरा है, वहां पर कटिंग नहीं की गई है. मात्र हाईवे किनारे खोदकर नालियों का निर्माण किया जा रहा है.
हाईवे पर पैदल चलने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. नए बस अड्डे से लेकर बेलनी पुल तक एक किमी के दायरे में हाईवे पर कीचड़ ही कीचड़ है. जिसके चलते हाईवे पर कई घंटों तक लंबा जाम भी लग रहा है. हाईवे के चौड़ीकरण से विद्युत एवं पेयजल की लाइनें ध्वस्त हो रखी हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय में कई घंटों तक पेयजल एवं विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :आजादी के सात दशक बाद भी तोषी गांव में सड़क नहीं, बस चुनाव के वक्त ही पहुंचते हैं नेता