रुद्रप्रयाग: मूसलाधार बारिश के चलते जिले के 17 लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं. मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. लोगों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
बसुकेदार तहसील के अंतर्गत छेनागाड़-बक्सीर मार्ग छह दिनों से बंद पड़ा है. यहां स्थानीय जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत खिर्सू-खेड़ाखाल-काण्डई-खांखरा, मयाली-गुप्तकाशी, कांडई-कमोल्डी-मोल्काखाल, सिंराई-नन्दवाड़-भटवाड़ी, छेनागाड़-बक्सीर, उत्यासू-मल्यासू मार्ग बंद पड़े हुए हैं. जबकि लोक विभाग ऊखीमठ के अन्तर्गत मक्कू-पल्द्वाड़ी-परकंडी-भीरी, गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-जाल-चैमासी, कमसाल-जगोठ-गणेशनगर, विजयनगर-पठालीधार मोटरमार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बंद हैं.
पढ़ें-मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान
इसके अलावा पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत सणगू-सारी, रैंतोली-जसोली-नगरासू-पाबौ, बावई-चैकी-बरसिल, टेमरिया-बरम्वाड़ी, भौंसाल-कुंड-दानकोट मार्ग बंद हैं और पीएमजीएसवाई जखोली के तहत मुसाढुंग-पाली व कंडारा-धौला-कन्यास मार्ग बंद हैं. इन मोटरमार्गों को खोलने का कार्य लगातार जारी है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता आलोक सिंह नेगी ने बताया कि छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग के बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं.
ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बारिश के कारण लिंक मार्गों पर भूस्खलन हो रहा है. ऐसी स्थिति में संबंधित विभागों की ओर से जेसीबी मशीन भेजकर मार्ग को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लिंक मार्गों पर ज्यादा भूधंसाव के चलते कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. बावजूद इसके विभाग की मशीनें रात-दिन कार्य में जुटी हुई हैं और मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है.