उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ मार्ग पर दरकी पहाड़ी, एक की मौत, 8 तीर्थयात्री घायल, रोकी गई यात्रा - रुद्रप्रयाग में पहाड़ी टूटा

हादसे में 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर भेजा जाएगा, शासन से बात की जा रही है.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर तरकी पहाड़ी

By

Published : Jul 11, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 11:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास पहाड़ी दरकने से 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राहत एवं बचाव का काम जारी है. फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पहाड़ी दरकने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और पीआरडी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल

पढ़ें- सियासतः हरदा बोले- दी थी पानी और फ्रूटी प्लांट की अनुमति, त्रिवेंद्र का तंज- तो आबकारी का क्या था काम?

हादसे में 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर भेजा जाएगा, शासन से बात की जा रही है.

केदारनाथ मार्ग पर दरकी पहाड़ी

पढ़ें- Ground Report: लोगों ने 6 घंटे तक लगाया जाम, वीडियो बना रहे दरोगा को पीटा

घायलों की सूची

  1. नारायण उपाध्याय (56) पुत्र मनोहर लता निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश.
  2. प्रदीप हमराह (28), सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली, रुद्रप्रयाग.
  3. विशाल (30) पुत्र योगेंद्र निवासी मुजफ्फनगर, उत्तर प्रदेश.
  4. जगदी प्रसाद (70) पुत्र जगदी प्रसाद निवासी हमीरपुर, उत्तर प्रदेश.
  5. उषा उपाध्याय (50) पत्नी नारायण निवासी निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश.
  6. अचुदा कुमार (50) पुत्र संगर नायर निवासी पेल्लूर, केरल.
  7. तुलसीराम (76 ) पुत्र बालीराम निवासी सिरमौर उत्तर प्रदेश.
  8. किशन लाल (82 ) पुत्र नंदराम निवासी सिरमौर, उत्तर प्रदेश.
  9. राजेन्द्र कुमार (40) पुत्र राम बहादुर निवासी दूल्लू, नेपाल.
  10. यशवंत लाल पुत्र वंशीलाल निवासी सैंट कर्णप्रयाग, चमोली.
Last Updated : Jul 11, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details