उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात दिवसीय माउंटेन ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, सिखाई बारीकियां - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

माउंटेन ट्रैकिंग गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया है. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका से रूबरू कराया गया.

Rudraprayag
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

By

Published : Oct 13, 2020, 7:18 AM IST

रुद्रप्रयाग:जिले के त्रियुगीनारायण में चल रहे माउंटेन ट्रैकिंग गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है. इस अवसर प्रशिक्षण प्राप्त सभी गाइडों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. वहीं, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए की धनराशि भी प्रदान की.

समापन के दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि ट्रैकिंग गाइड का प्रशिक्षण यहां के युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा जरिया बन सकता है. जिले में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी गाइडों को अपने रोजगार को शुरू करने के लिए प्रयास करने होंगे.

ये भी पढ़ें: डिग्री कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी, प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी छात्र होंगे तैयार

सात दिवसीय ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों को ट्रैकिंग, गाइडिंग, सर्च एंड रेस्क्यू, फर्स्ट एड और कौशल विकास की जानकारी विस्तार से दी गई. साथ ही गाइड के क्या-क्या कार्य और भूमिकाएं होनी चाहिए, इन सब की जानकारियां सभी गाइडों को काफी बारीकी से दी गई. वहीं. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन कुल 32 पंजीकरण प्रशिक्षणार्थियों में से करीब 25 प्रशिक्षणार्थियों ने कोर्स के प्रमाण पत्र प्राप्त किए.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की छापेमारी, सोने की बिस्कुट के साथ महिला गिरफ्तार

वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सोनप्रयाग होशियार सिंह पंखोली ने प्रशिक्षणार्थियों को कानून और साइबर क्राइम से भी रूबरू कराया. उधर प्रशिक्षणार्थियों को कवियत्री उपासना सेमवाल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सफलता के मंत्र को लेकर उनका मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दिवाकर गैरोला, केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी और कोर्स कोर्निनेटर शिवानी गुंसाई सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details