उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने लगाए सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे!, वीडियो वायरल - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे है. हालांकि वीडियो में दिख रहे कांग्रेसियों ने इस वीडियो झूठा करार दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Uttarakhand
कांग्रेस का प्रदर्शन,

By

Published : Apr 4, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 4:05 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. महंगाई को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान रुद्रप्रयाग का वीडियो सोशल मीडिया का वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेसी अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर कथित रूप से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये वीडियो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का बताया जा रहा है, जहां महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का एक ग्रुप नारे लगा रहा है. इसी दौरान कुछ कांग्रेसी नेता वीडियो में सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. ये पूरा कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में हो रहा था.

उत्तराखंड में कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने लगाए सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे
पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे धामी, परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी होगी मुलाकात

लक्ष्मण सिंह रावत से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन में इस तरह को कोई भी नारा नहीं लगाया है. ये वीडियो एटिड करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए एक तथाकथित पत्रकार ने वीडियो को एडिटिंग कर अपने फेसबुक चैनल पेज से प्रसारित किया है, जो कि काफी चिंताजनक विषय है.

लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एसपी रुद्रप्रयाग को शिकायत पत्र दिया है और इस वीडियो की जांच करने की मांग की है. वहीं इस बारे में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सूरज सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में इस तरह का कोई भी नारा नहीं लगा है. यह साफ प्रतीत हो रहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कर तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details