रुद्रप्रयाग: वन विभाग इन दिनों जनपद में काश्तकारों के खेतों की सुरक्षा और जानवरों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने के लिए दूरस्थ जंगलों में सुरक्षा दीवार और चेक डेम निर्माण के काम में लगा हुआ है. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इस काम में रुद्रप्रयाग वन्य जीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट बजट को ठिकाने लगाने का भी काम कर रही है. जब इस बावत जब गुप्तकाशी यूनिट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.
दरअसल, रुद्रप्रयाग वन्यजीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट की ओर से ल्वारा क्षेत्र के जंगलों में आठ सौ मीटर सुरक्षा दीवार तैयार की जानी थी. यहां विभाग की यूनिट जो दीवार बना रही है वो महज एक से डेढ़ फीट की है. इसके अलावा कई स्थानों पर पुरानी दीवारों के ऊपर ही नए पत्थरों को लगाकर जिम्मेदारियों की इतिश्री की जा रही है.
मानकों की बात करें तो यह दीवारें एक मीटर से ऊंची होनी चाहिए. विभाग के अनुसार इन ऊंची दीवारों के बनने के बाद जंगली जानवर इसे फांदकर बाहर नहीं जा सकते, मगर ल्वारा क्षेत्र में इसके उलट काम किया गया है. यहां बनाई गई दिवारें मानकों को ताक पर रखकर बनाई जा रही हैं.