उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती, DM ने दिए निर्देश - Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal

21 मार्च को आयोजित होने वाली अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती
स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती

By

Published : Feb 27, 2021, 10:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि 21 मार्च को एकल सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जनपद में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन लाल, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा में सहायक निबंधक योगेश्वर जोशी, पॉलीटेक्निक काॅलेज रतूड़ा में सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय, राजकीय इंटर काॅलेज तिलकनगर में कृषि अधिकारी एसएस वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:खीराकोट गांव में मिला गुलदार का शव, अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजा गया

इसी तरह डायट रतूड़ा में उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, राजकीय इंटर काॅलेज कोठगी में पंचायत राज अधिकारी बसंत सिंह मेहता, राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि हेतु पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

इनके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला को नोडल अधिकारी बनाया गया है. 21 मार्च को 10 से 12 बजे तक होने वाली परीक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details