रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि 21 मार्च को एकल सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जनपद में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन लाल, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा में सहायक निबंधक योगेश्वर जोशी, पॉलीटेक्निक काॅलेज रतूड़ा में सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय, राजकीय इंटर काॅलेज तिलकनगर में कृषि अधिकारी एसएस वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.