रुद्रप्रयाग:पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सुबह 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिये रवाना हुई. भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली 25 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां पर 6 माह के लिए भगवान मद्महेश्वर की पूजा-अर्चना होगी. डोली पहुंचने पर ऊखीमठ में मेले का आयोजन किया जाएगा.
बता दें, पौराणिक परंपरा के तहत आज द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद किये गए. कपाट बंद होने से पूर्व भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली मद्महेश्वर मंदिर की 3 परिक्रमा की. इसके अलावा डोली ने धाम में अपने तांबे के बर्तनों का निरीक्षण किया और भक्तों को आशीर्वाद भी दिया. कपाट बंद करने से पूर्व भगवान मद्महेश्वर के स्वयंभू लिंग को पूजार्थ सामग्री से 6 माह के लिये समाधि दी गई.