रुद्रप्रयाग:बूढ़ा मद्महेश्वर धाम की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. यह सीजन की पहली बर्फबारी है. बर्फबारी के बाद से यहां का नजारा और खूबसूरत हो गया है. बता दें, पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम के शीर्ष में बूढ़ा मद्महेश्वर भगवान बसे हुये हैं. बूढ़ा मद्महेश्वर के तीन ओर का हिस्सा मखमली बुग्यालों से और एक तरफ का भूभाग भोजपत्रों से आच्छादित है. बूढ़ा मद्महेश्वर धाम में ऐडी, आछरियों और वनदेवियों का वास माना जाता है.
भगवान मद्महेश्वर की पूजा-अर्चना के बाद बूढ़ा मद्महेश्वर की पूजा करने का विधान है. बूढ़ा मद्महेश्वर के ऊपरी हिस्से से कई पैदल ट्रैक निकलते हैं, जिनसे साहसिक पर्यटक समय-समय पर पदयात्रा कर प्रकृति के अनमोल खजाने से रूबरू होते हैं. मद्महेश्वर धाम से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बूढ़ा मद्महेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है.