उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू - SDRF team rescued two youths trapped between Madakini river

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के दूसरी छोर पर दो युवक फंस गए. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों युवक का टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया.

SDRF team rescued two youths
मदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक

By

Published : Jun 15, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के किनारे फंसे चमोली जिले के दो युवकों का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. वहीं, दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया.

आपदा कंट्रोल रूम को गौरीकुंड क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के दूसरी छोर पर दो युवकों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. दोनों युवकों तक रस्सी के माध्यम से लाइफ जैकेट और रोप पहुंचाया गया.

मदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक

ये भी पढ़ें:डोईवाला-मोथरोवाला की संकरी रोड पर दौड़ रहे भारी वाहन, नहीं हो रहा चौड़ीकरण

उसके बाद बारी से बारी से लाइफ जैकेट पहनने के रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे पर लाया गया. जिसमें चामेली जनपद के घाट प्रखंड के प्रदीप पुत्र अलाम राम और अरुण पुत्र रोशन शामिल है. दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया.

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details