उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मन्दाकिनी नदी में फंसा व्यक्ति, एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू - रुद्रप्रयाग ताजा समाचार टुडे

रुद्रप्रयाग जिले में राजस्थान का एक व्यक्ति मन्दाकिनी नदी फंस गया था, जिसे एसडीआरएफ की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति केदारनाथ यात्रा आया था, जो रास्ता भटक कर मन्दाकिनी नदी के दूसरे छोर पर पहुंच गया था.

Rudraprayag
Rudraprayag

By

Published : Jun 23, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आया एक तीर्थ यात्री मन्दाकिनी नदी की दूसरी ओर फंस गया था. करीब चार घंटे तक दूसरे किनारे फंसे होने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस की ओर से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी कालूराम पुत्र अरविंद राम उम्र 37 वर्ष मनकुटिया के पास के जंगल में घूम रहा था. रास्ता भटक जाने के कारण वह मन्दाकिनी नदी के किनारे चला गया और वहां फंस गया. करीब 4 घंटे तक वह नदी के दूसरे किनारे पर फंसा रहा. इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मदद के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया.

मन्दाकिनी नदी में फंसा व्यक्ति

पढ़ें-अफगानिस्तान का भूकंप हिमालयी राज्यों के लिए बड़ी चेतावनी, उत्तराखंड में 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा

वहीं, सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और रोप रिवर रेस्क्यू कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिस पर व्यक्ति ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details