रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा पर आया एक तीर्थ यात्री मंदाकिनी ग्लेशियर में फंस गया था. वहीं, पुलिस चौकी केदारनाथ से सूचना मिलने के बाद एसडीआरफ और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई और ग्लेशियर में फंसे तीर्थयात्री का प्राथमिक उपचार कर उसे केदारनाथ धाम तक सकुशल लाया गया. जिसके बाद यात्री को केदारधाम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे तीर्थयात्री भी हैं, जो केदारनाथ मंदिर के पीछे चोराबाड़ी ताल की तरफ जाकर योग साधना कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के दरभंगा निवासी 27 वर्षीय पंकज कुमार भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे, दस दिन पहले वह केदारनाथ में दर्शन करने के बाद चोराबाड़ी ताल की तरफ निकल गये. इस दौरान उसके पास बचा खाने पीने का सामान खत्म होने के बाद भी वह नीचे नहीं आया और वहीं योग साधना करने में लगा रहा.
पढ़ें-पिथौरागढ़: गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से मार्ग बाधित, SDRF ने फंसे हुए लोगों को निकाला
वहीं, जब बुधवार को कुछ यात्री चोराबाड़ी ताल की तरफ जा रहे थे, उन्होंने पंकज को देखा. पंकज की हालत काफी खराब हो रही थी. ऐसे में यात्रियों ने सूचना केदारनाथ पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद केदारनाथ पुलिस चौकी ने एसडीआरफ को सूचित किया कि केदारनाथ धाम से छह किमी आगे एक व्यक्ति मंदाकिनी ग्लेशियर के पास फंसा हुआ है. सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी अपनी रेस्क्यू टीम के साथ खोजबीन के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
इस दौरान रेस्क्यू टीम लगभग छह किमी पैदल मार्ग एवं खड़ी चढ़ाई से होते हुए उक्त व्यक्ति तक पहुंची, जिसकी स्थिति अत्यधिक खराब थी. बातचीत के दौरान यात्री ने अपना नाम बताया और पूरी जानकारी टीम को दी. यात्री पंकज कुमार ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व ध्यान करने के लिए यहां आया हुआ था और बिना कुछ खाए यहीं पर बैठा था. मगर, जब उसका स्वास्थ्य खराब होने लगा तो वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया. ऐसे में रेस्क्यू टीम ने यात्री पंकज का प्राथमिक उपचार किया और उसे खाना एवं पीने के लिए पानी दिया. इसके बाद डंडी-कंडी के माध्यम से यात्री को केदारनाथ लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-आदि कैलाश यात्रियों के लिए देवदूत बनी SDRF, 42 तीर्थ यात्रियों को धारचूला से किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोराबाड़ी ताल के नीचे चिनूड़ी ताल के पास मंदाकिनी ग्लेशियर में तीर्थयात्री पंकज कुमार घायल अवस्था में पड़ा था. टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को खाना और पानी पिलाने के साथ ही प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने कहा कि यात्री का रेस्क्यू कर केदारनाथ धाम स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है.