रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही पुलिस यात्रियों की हर संभव मदद कर रही है. जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके. हालांकि चारधाम यात्रा में मौसम की बेरुखी से भी यात्रा प्रभावित हो रही है. वहीं यात्रियों को लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम 'देवदूत' बनकर सामने आ रही है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच रही है.
नोएडा से केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु भटका रास्ता, 'देवदूत' बनी एसडीआरएफ की टीम - rudraprayag latest news
नोएडा से केदारनाथ आया एक श्रद्धालु गरुड़ चट्टी में रास्ता भटक गया. सूचना मिलते ही उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने 'देवदूत' बनकर श्रद्धालु को रेस्क्यू किया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम यात्री को मुख्य मार्ग पर लेकर पहुंची.
एसडीआरएफ की टीम ने यात्री को किया रेस्क्यू:गौर हो कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से केदारनाथ आया एक श्रद्धालु गरुड़ चट्टी में रास्ता भटक जाने के बाद नदी के किनारे फंस गया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्री को रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की टीम यात्री को नदी और पहाड़ी को पार कर मुख्य मार्ग तक लेकर पहुंची. जबकि उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी से चारधाम यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रा मार्ग पर मौसम की दुश्वारियां नहीं कम:वहीं प्रशासन द्वारा मौसम खराब होते ही यात्रियों को पड़ावों पर रोका जा रहा है. मौसम साफ होने के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए भेजा जा रहा है. कई बार यात्री चाधाम यात्रा मार्ग पर रास्ता भटक जाते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम तलाश के लिए निकल पड़ती है और यात्रियों को दुर्गम रास्तों से रेस्क्यू कर मदद करती है.
पढ़ें-केदारनाथ में श्रद्धालुओं को हो रहा स्वर्ग सा एहसास, व्यवस्थाओं पर यात्रियों का पॉजिटिव फीडबैक