उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदेरे में गिरा केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु, SDRF ने रेस्क्य कर पहुंचाया अस्पताल - Devotee who came on Kedarnath Yatra got injured

केदारनाथ-गौरीकुण्ड के बीच गदेरे में गिरे श्रद्धालु को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. जिसके बाद घायल श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया गया.

sdrf-rescued-injured-devotee-who-came-on-kedarnath-yatra-and-took-him-to-the-hospital
गदेरे में गिरा केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु

By

Published : Oct 15, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम हरसंभव मदद करने में जुटी हुई है. शुक्रवार को केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर रुद्रा प्वाइंट पर भैरव गदेरे के पास एक यात्री नीचे गिर गया. जिससे वह वह घायल हो गया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से राहत बचाव कार्य किया. जिससे तीर्थयात्री की जान बच पाई.

बता दें कि ई पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हुई है. शुक्रवार को केदारनाथ में एक यात्री के गदेरे में गिरने की सूचना पर उप निरीक्षक सौकार सिंह रेस्क्यू टीम सहित आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए. रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि चार दोस्त केदारनाथ मंदिर से वापस गौरीकुंड आ रहे थे. रास्ते मे रुद्रा प्वाइंट-भैरव गदेरे के पास एक श्रद्धालु अभिषेक(20) निवासी फरीदाबाद , अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया है.

गदेरे में गिरा केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु

पढ़ें-चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार

जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने श्रद्धालु को गदेरे से बाहर निकाला. स्ट्रेचर के माध्यम से 2.5 किमी पैदल मार्ग से विवेकानंद अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि श्रद्धालु की हड्डी टूट गई है. घायल श्रद्धालु को उपचार के लिए फिर 1.5 किमी पैदल मार्ग से हेलीपैड पर लाकर हेली के माध्यम से गुप्तकाशी भेजा गया.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details