उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव में जाकर लोगों को जागरुक कर रहे स्काउट एवं गाइड्स, कोविड-19 का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर लौटे शिक्षक - lockdown

कोरोना वायरस महामारी के इस संकट की घड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों में निरन्तर अपना योगदान दे रहे हैं.

rudraprayag
स्काउट एवं गाइड्स

By

Published : May 5, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है. भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स रूद्रप्रयाग में लोगों के बीच कार्य कर रही है. वहीं, रुद्रप्रयाग के वाॅलेंटियर शिक्षक व स्काउट एवं गाइड्स के छात्र, एसडीआरएफ हरिद्वार से संचालित कोविड-19 का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं. साथ ही लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.

भारत स्काउट एवं गाइड्स ने प्रवासी लोगों की घर वापसी के बाद उन्हें होम क्वारंटीन व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन करने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. प्रशासन जब चाहे उनका सहयोग ले सकता है. स्काउट गाइड्स के छात्र लोगों में जागरुक कर रहे हैं. वहीं, प्रवासी लोगों के साथ सौहार्द्धपूर्ण व्यवहार के साथ दो गज दूरी का पालन करने को बात कही है.

पढें:रुड़की: शराब के ठेकों पर लोगों की भीड़ उमड़ी

कोरोना वायरस महामारी के इस संकट की घड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों में निरन्तर अपना योगदान दे रहा है. स्काउट मास्टर अपने निकटवर्ती गांवों में स्वनिर्मित माॅस्क वितरण, गांवों में सैनेटाइज व दवाई का छिंड़काव, दैनिक मजदूरों व खेती बाड़ी में लगी महिलाओं को सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जागरुक करने में लगे हैं. स्काउट एंव गाइड्स अपने-अपने घरों लाॅकडाउन का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से स्वरचित गीत, कविता, पोस्टर, व वीडियो द्वारा सतर्कता एवं जागरुकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details