रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है. भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स रूद्रप्रयाग में लोगों के बीच कार्य कर रही है. वहीं, रुद्रप्रयाग के वाॅलेंटियर शिक्षक व स्काउट एवं गाइड्स के छात्र, एसडीआरएफ हरिद्वार से संचालित कोविड-19 का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं. साथ ही लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
भारत स्काउट एवं गाइड्स ने प्रवासी लोगों की घर वापसी के बाद उन्हें होम क्वारंटीन व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन करने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. प्रशासन जब चाहे उनका सहयोग ले सकता है. स्काउट गाइड्स के छात्र लोगों में जागरुक कर रहे हैं. वहीं, प्रवासी लोगों के साथ सौहार्द्धपूर्ण व्यवहार के साथ दो गज दूरी का पालन करने को बात कही है.