उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्काउट गाइड्स लोगों तक पहुंचा रहे मदद, ग्रामीण को कर रहे जागरूक - लोगों की मदद करती संस्था

रुद्रप्रयाग में स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था अनाथ-बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रही है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.

Scout Guides Association
जागरुतमंदों तक मदद पहुंचाती स्काउट एवं गाइड्स संस्था.

By

Published : May 12, 2020, 3:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के बीच भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है. जिला संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा के स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के निर्देशन में ग्राम रतूड़ा, गडोरा, कलना, शिवनंदी के अनाथ, गरीब और असहाय बच्चों के बीच घर-घर जाकर लेखन सामग्री वितरित की.

स्काउट एवं गाइड्स के वॉलंटियर्स ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रही महिला डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्स, पैथालॉजी स्टाफ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि के बीच भी सुरक्षा सामग्री बांटी. साथ ही कोरोना वॉरियर्स का फूल-मालाओं से सम्मान किया.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: प्रशासन ने ली राहत की सांस, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी टेस्ट नेगेटिव

स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था अनाथ, निर्धन, असहाय और बेसहारा बच्चों को लेखन सामग्री वितरित करने का काम कर रही है. लोगों को ऑनलाइन प्रवेश, ऑनलाइन शिक्षण और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है.

वहीं, जिला अस्पताल के सीनियर डॉ. राजीव गैरोला ने भारत स्काउट एवं गाइड्स के कार्यों की सराहना की है. साथ ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किये जाने को लेकर भी खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details