रुद्रप्रयाग:मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. केदारनाथ हाईवे पर बनी सुरंग के पास पहाड़ी से गिरे एक बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. उधर जंगल में घास काटने गई महिला के ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया. महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई.
रुद्रप्रयाग में शुक्रवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मीना देवी (35) पत्नी नंदन सिंह निवासी घेंघडखाल घर से कुछ दूर जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान घास काटते समय पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं,