रुद्रप्रयाग: प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग जिले के तीन दिवसीय दौरे (Satpal Maharaj on Rudraprayag visit) पर हैं. रुद्रप्रयाग पहुंचकर सबसे पहले सतपाल महाराज सिद्धपीठ कालीमठ (Satpal Maharaj reached Kalimath) पहुंचे. जहां उन्होंने मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पर्यटन मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लोनिवि और लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अभियंताओं पर भड़क (Satpal Maharaj got angry with the officials) उठे. उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने ही अभियंताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण लिंक मार्गों की हालात बद से बदतर हैं. कालीमठ पहुंचने तक उन्हें जगह-जगह गड्डे और मलबा पड़ा हुआ है. जिस कारण आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं. सरकार की ओर 14 नवंबर तक प्रदेश को गड्डा मुक्त का संकल्प लिया गया था, लेकिन अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायकों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने अभियंताओं से कहा जनता उन्हें गाली दे रही है, जो वादे किये गए हैं उन्हें समय पर पूरा करो.