उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की भ्रष्ट नीतियों से आम जनता परेशान: कैंतुरा - Rudraprayag News

कांग्रेस जिला प्रभारी सरोजनी कैंतुरा के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

Rudraprayag News
रुद्रप्रयाग की हिंदी न्यूज

By

Published : Jan 20, 2021, 8:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस जिला प्रभारी सरोजनी कैंतुरा के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान बैठक का आयोजन कर बूथ स्तरीय समिति गठन को लेकर कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन करने को कहा गया.

बुधवार को कांग्रेस जिला प्रभारी श्रीमती सरोजनी कैंतुरा रुद्रप्रयाग पहुंची. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट एवं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जिला प्रभारी का शॉल भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सरोजनी कैंतुरा ने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट नीतियों के कारण आम जनता त्रस्त हो गयी है. देश में महंगाई चरम सीमा पर है और आम जनता केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है. गरीब वर्ग का व्यक्ति दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है. वहीं, रोजगार को लेकर सरकार कोई ठोस योजना नहीं बना पाई है.

ये भी पढ़ें:गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों में जाकर राज्य सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करें. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी सरोजनी कैंतुरा ने बूथ स्तरीय समिति गठन करने के लिए कार्यकर्ताओं को आदेश दिए. इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने वैचारिक आधार पर संगठन बनाने का सुझाव दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details