उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों ने SDM को सौंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

अगस्त्यमुनि के सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य से ठेका प्रथा समेत अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कर्मियों ने मांगें न माने जाने पर दो मई से आंदोलन की चेतावनी दी है.

Rudrsanitary-workers-gave-memorandum-of-11-point-demands-to-sdmaprayag
SDM को सौंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

By

Published : Apr 30, 2021, 10:37 PM IST

रुद्रप्रयागः सफाई कार्य से ठेका प्रथा को हटाकर स्थाई नियुक्ति और पर्यावरण मित्रों के स्थान पर सफाई सैनिक पद नाम करने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सफाई कर्मियों ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन की राह पकड़ ली है. उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो मई से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है.

उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका समाधान करने की मांग की है. सफाई कर्मियों ने सरकार से स्थानीय निकायों सहित अन्य सभी विभागों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को बंद कर स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है. शासनादेश संख्या-757 में संशोधन, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक व चालक के पदों पर पदोन्नति, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन, पुरानी पेंशन योजना लागू , सफाई कर्मियां को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा की सुविधा, आवंटित आवासों पर मालिकाना हक, पर्यावरण मित्र नाम बदलकर सफाई सैनिक करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में गेहूं खरीद में हेरफेर, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल ने केंद्र प्रभारी को किया सस्पेंड

सफाई कर्मियों ने कहा अगर सरकार ने उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो दो मई से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे. उन्होंने मांगे न माने जाने पर कार्य बहिष्कार के साथ ही आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details