उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में महिला पुलिसकर्मियों को तोहफा, पुलिस लाइन में सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन - SP Ayush Aggarwal wife Nikita Agarwal

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रुद्रप्रयाग जनपद की महिला पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. पुलिस लाइन रतूड़ा एसपी आयुष अग्रवाल की पत्नी निकिता अग्रवाल ने सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन किया.

Rudraprayag police line
Rudraprayag police line

By

Published : Mar 8, 2021, 9:34 PM IST

रुद्रप्रयाग:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले की महिला पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन हो गया है. अब महिला पुलिस कर्मियों को सैनिटरी पैड पांच रूपए में उपलब्ध होगा. यह महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से दूर रखने में मदद करेगी.

पुलिस लाइन रतूड़ा रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में एसपी आयुष अग्रवाल की पत्नी निकिता अग्रवाल ने सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मशीन महिला पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए लगाई गई है, जो काम के दौरान महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से दूर रखने में मदद करेगी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में महिलाएं ही परिवार की धुरी होती हैं, जो कि अपने परिवार के हर सदस्यों की आवश्यकताओं को पूर्ण करती हैं. पूरे समर्पण भाव से अपने परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन इतना सब कुछ करने के बावजूद वे स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला के पास किसी न किसी प्रकार की कला अवश्य होती है, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वह अपनी इन कलाओं का प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. साथ ही अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान विशेष ध्यान रखते हुए अपने बच्चों के साथ स्वयं भी योगाभ्यास करें, छोटे खेल जैसे कि बैडमिंटन इत्यादि खेलें.

पढ़ें- क्या उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगेगा विराम?

इस अवसर पर पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में पुलिस कार्मिकों की पत्नियों एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. उसके बाद पुलिस लाइन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और बच्चों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पुलिस के जवान एवं पुलिस कर्मियों की पत्नियां उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details