रुद्रप्रयाग:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले की महिला पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन हो गया है. अब महिला पुलिस कर्मियों को सैनिटरी पैड पांच रूपए में उपलब्ध होगा. यह महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से दूर रखने में मदद करेगी.
पुलिस लाइन रतूड़ा रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में एसपी आयुष अग्रवाल की पत्नी निकिता अग्रवाल ने सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मशीन महिला पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए लगाई गई है, जो काम के दौरान महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से दूर रखने में मदद करेगी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में महिलाएं ही परिवार की धुरी होती हैं, जो कि अपने परिवार के हर सदस्यों की आवश्यकताओं को पूर्ण करती हैं. पूरे समर्पण भाव से अपने परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन इतना सब कुछ करने के बावजूद वे स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं.