रुद्रप्रयाग: जिले में लौट रहे प्रवासियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है. बीते दिन तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब फिर 15 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, एक- दो दिन में इनकी जांच रिर्पोट आ जाएगी. अब तक जिले में कुल 59 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. लगातार गांव लौट रहे लोगों की जहां थमर्ल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. बीते दो दिन पहले तीन सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, रविवार को पंद्रह प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.