रुद्रप्रयाग:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर खेल विभाग द्वारा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. स्पोर्ट्स स्टेडियम से गंगतल और वहां से वापस स्टेडियम तक बालक/बालिका वर्ग में आयोजित इस हाफ मैराथन दौड़ में 36 बलिकाओं और 52 बालकों ने प्रतिभाग किया. बालक वर्ग में सचिन रावत और बालिका वर्ग में सोनिया विजेता रहे.
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बीडीओ सीपी सेमवाल और डाॅ. गीता ने कहा कि आजादी का यह महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. खेल और खेलों से जुड़े लागों को इसमें सहभागिता निभाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. हाफ मैराथन के बालक वर्ग में सचिन रावत प्रथम, उमाशंकर द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय, अजय पंवार चतुर्थ और श्रेष्ठ शर्मा पंचम स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में सोनिया प्रथम, रोबिन द्वितीय, अनीषा तृतीय, निशा चतुर्थ और बबीता पंचम स्थान पर रही.