रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव और केदारघाटी के मुख्य बाजार गुप्तकाशी में बाहर से गोमांस आने की झूठी अफवाहों के बीच जनता ने जमकर बबाल काटा. इस बीच रुद्रप्रयाग से लेकर गुप्तकाशी तक धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में हकीकत कुछ और ही निकली. गुप्तकाशी में गोमांस नहीं, बल्कि बकरे का मांस निकला. एक मांस विक्रेता ने नजीमाबाद से कटा हुआ बकरे का मांस मंगवाया था, लेकिन स्थानीय जनता ने इसे कुछ ओर ही समझकर जमकर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया.
केदारघाटी के मुख्य बाजार और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में कल देर सांय नजीमाबाद से गोमांस आने की अफवाहें फैल गई. इस बीच आज गुप्तकाशी के व्यापारियों ने बाजार को बंद रखते हुये बाजार और थाने में प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं पूरे जिले में इसके विरोध में प्रदर्शन होने लगा. आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक से मांस का निरीक्षण करवाया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि मांस बकरे का है. जिसके बाद केदारघाटी की आक्रोशित जनता पुलिस पर ही आरोप लगा रही है.