रुद्रप्रयाग: जिले के भरदार पट्टी के सिलगांव की रहने वाली पूजा नेगी इन दिनों टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी से झंडे गाड़ रही है. पूजा नेगी प्रतिष्ठित टीवी चैनल सोनी टीवी पर चल रहे विघ्नहर्ता गणेश धारावाहिक में मालती के किरदार के रूप में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. वे धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं. इससे पहले पूजा क्राइम पेट्रोल और कृष्णा सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
25 वर्षीय पूजा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई है. पूजा दिल्ली विश्वविद्यालय में इंग्लिश ऑनर्स में टॉपर भी रह चुकी हैं. पिछले तीन वर्षों से वे मुम्बई में ही रहती हैं. जहां वे अलग-अलग टीवी सीरियल्स में काम करती हैं. उनका लक्ष्य अब हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बनाना है.