उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 दिन बाद भी टनल ट्रीटमेंट का काम जारी, लोगों को हो रही परेशानी - rudraprayag tunnel treatment work

रुद्रप्रयाग के संगम बाजार स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट बीस दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाया है, जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है.

rudraprayag
20 दिन बाद भी टनल ट्रीटमेंट का काम जारी

By

Published : Dec 19, 2020, 9:00 PM IST

रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के संगम बाजार स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट बीस दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाया है, सुरंग का ट्रीटमेंट न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सुरंग से आवाजाही बंद होने के कारण जनता को बाईपास से कई किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है.

मामले को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से एनएच को शीघ्र सुरंग का ट्रीटमेंट करने के लिये कहा गया है, लेकिन एनएच ने अभी तक सुरंग के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया है. वहीं, दूसरी ओर रुद्रपयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग पैट्रोल पंप के निकट एक जेसीबी मशीन देर रात को अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे में जेसीबी में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को पुलिस की ओर से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उन्हे हाॅयर सेंटर बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिये रेफर किया गया.

पढ़ें-हाय सर्दी! काशीपुर में एक की मौत, केदारनाथ में 6 फीट तक जमी बर्फ

दरअसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार के निकट 60 मीटर लंबी सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई थी. सुरंग के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिर रहे थे और दुर्घटना का खतरा बना हुआ था. दुर्घटना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुये लगभग बीस दिन पूर्व एनएच विभाग ने सुरंग से आवाजाही बंद की थी और क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ दिया था, लेकिन बीस दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक सुरंग के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट शुरू नहीं हो पाया है. सुरंग के भीतर मलबे के ढ़ेर लगे हुये हैं.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुरंग का ट्रीटमेंट न होने से ट्रैफिक संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं. एनएच को समस्या से अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details