उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: नशे में वाहन चलाना और ओवरलोडिंग पड़ेगी भारी, ट्रक यूनियन की सराहनीय पहल - Awareness campaign in Kedar Ghati

पंच केदार ट्रक एसोसिएशन अब ओवरलोडिंग ट्रक व मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले ट्रक चालकों को पुलिस के हवाले करेगा.जिस कार्य को प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा किया जाना था, वह कार्य पंच केदार ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने यूनियन की इस पहल की सराहना की है.

rudraprayag
ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चालकों के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन सख्त.

By

Published : Sep 17, 2021, 12:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में एक नई पहल शुरू हुई है. पंच केदार ट्रक एसोसिएशन अब ओवरलोडिंग ट्रक व मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले ट्रक चालकों को पुलिस के हवाले करेगा. इसके लिए यूनियन की ओर से केदारघाटी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के चलते बुधवार को यूनियन ने ओवरलोडिंग एक दर्जन ट्रकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया. यूनियन की इस पहल का आम जनता ने भी स्वागत किया है.

गौर हो कि लंबे समय से देखा जा रहा था कि अधिकतर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण ओवरलोडिंग होना या फिर वाहन चालक के नशे में वाहन को चलाना होता है. इन्हीं सब कारणों को देखते हुए पंच केदार ट्रक यूनियन ने अब ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. बताया कि क्षमता से अधिक भार होने के कारण वाहन को तो नुकसान होता ही है, साथ ही सड़क पर भी अनावश्यक दबाव पड़ता है. जिसके चलते कई बार सड़कें धंस जाती हैं. यही नहीं भार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाता है और वह दुर्घटना का कारण बन जाता है.

ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चालकों के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन सख्त.

पढ़ें-उत्तराखंड में 156 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, राजधानी दून पहले पायदान पर

इसके अलावा अधिकांश रूप से देखा गया कि शराब व अन्य नशे के चलते वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं. इन्हीं सब कारणों को देखते हुए यूनियन की ओर से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आरोपी चालकों को पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि इस कार्य में प्रशासन भी उनका सहयोग कर रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कार्य को प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा किया जाना था, वह कार्य पंच केदार ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जो कि स्वागत योग्य कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details