रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग नगर का एक युवा व्यापारी करोड़पति बन गया है. जी हां, युवा व्यापारी रविंद्र नेगी ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपए जीते हैं. जिससे उसकी किस्मत ही बदल गई है. रविंद्र नेगी के एक करोड़ रुपए जीतने पर उसके साथियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी.
Dream 11: रुद्रप्रयाग के रविंद्र नेगी की खुली किस्मत, ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़ रुपए - ड्रीम इलेवन में रुद्रप्रयाग का व्यापारी
रुद्रप्रयाग के रविंद्र नेगी की ड्रीम इलेवन किस्मत खोल दी है. रविंद्र नेगी चंद रुपए लगाकर करोड़पति बन गए हैं. रविंद्र नेगी रुद्रप्रयाग में दुकान चलाते हैं. रविंद्र के करोड़पति बनने पर उनके साथियों ने जमकर पटाखे फोड़े.
बता दें कि रविंद्र नेगी ने ड्रीम इलेवन में दो टीमों पर लॉटरी लगाई. एक सेफ टीम और एक रिस्क वाली टीम. दोनों में किस्मत आजमाई और रिस्क वाली टीम में उन्हें करोड़पति बनने में सफलता मिल गई. वो लॉटरी में एक नंबर पर रहे. रविंद्र ने बताया कि वो साल 2018 से शौक के तौर पर ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर खेला करते हैं. हालांकि, उन्हें इससे ज्यादा लालच नहीं था, लेकिन अब अचानक करोड़पति बनने पर खुशी जरूर हो रही है.
ये भी पढ़ेंःखिलाड़ियों की नीलामी के बाद कौन सी टीम सबसे मजबूत, जानिए सभी 5 टीमों की स्थिति
रविंद्र नेगी के दोस्तों ने आतिशबाजी कर बांटे मिठाईःव्यापारी रविंद्र नेगी ने ये भी बताया कि वो इस खेल पर ज्यादा धन भी खर्च नहीं करते थे. महज, दोस्तों के साथ कुछ समय ड्रीम इलेवन के जरिए समय जरूर गुजारा करते थे. युवा व्यापारी के करोड़पति बनने की जैसे ही खबर आई तो साथियों ने जमकर आतिशबाजी की. मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया. बता दें कि ड्रीम 11 में पैसे लगाना जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में सोच समझकर ही रिस्क लें. वहीं, रविंद्र नेगी को वैलेंनटाइन के मौके पर करोड़पति बनने का तोहफा मिला है.
ये भी पढ़ेंःभारत और वेस्टइंडीज की होगी कांटे की टक्कर, जानें कहां देख सकेंगे मैच