रुद्रप्रयाग:नगर क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद में घटित नौ बड़ी दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक में उपजिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थलों पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के अनुरूप स्थल पर क्रैश बैरियर, डेलीनेटर और पैराफिट आदि लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
इसके साथ बैठक दौरान उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी ने सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी को निर्देश दिए कि यातायात नियमों में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इस संबंध में एक चेक लिस्ट सभी टैक्सी यूनियन, कार्यालय व विद्यालयों को भेजी जाए. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे जो भी वाहन खराब स्थिति में खड़े हैं, उन्हें चिन्हित कर वहां से हटाने की व्यवस्था की जाए.