रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुट गया है. इसके अलावा यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाओं और तैयारियों की स्थिति देखी जा रही है. यात्रा तैयारियों में जुटे विभागों को 15 अप्रैल तक हर हाल में काम पूरा करने को कहा गया है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान गौरीकुंड में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने की तैयारी की जा रही है. जिससे तीर्थयात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ही आगे भेजा जा सके.
दरअसल, आज रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक पुलिस की सभी व्यवस्थाएं जांची. खासकर उन्होंने सोनप्रयाग और गौरीकुंड का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही सभी अधीनस्थ पुलिस प्रभारियों से यात्रा से जुड़ी जानकारी ली. गौरीकुंड पुलिस चौकी परिसर और बैरकों के सौंदर्यीकरण के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. हालांकि, सौंदर्यीकरण काम में मौसम भी बाधक बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः20 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट