उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग: कोरोना से जगं में एसपी ने किया महिला आरक्षी पूनम को सम्मानित

By

Published : May 21, 2020, 11:00 PM IST

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने महिला आरक्षी पूनम को कोरोना वॉरियर घोषित कर सम्मानित किया. वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों की ओर से कड़ी मेहनत और उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है.

Rudraprayag
कोरोना से जगं में एसपी ने किया महिला आरक्षी पूनम को सम्मानित

रुद्रप्रयाग:पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने महिला आरक्षी पूनम को कोरोना वॉरियर घोषित कर सम्मानित किया गया. वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों की ओर से कड़ी मेहनत और उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी पूनम को सम्मानित किया गया है.

वहीं, एसपी ने बताया कि महिला आरक्षी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक पुलिस प्रबंधन से संबंधित डयूटियों का निर्वहन करते हुए गुलाबराय मैदान तथा कस्बा रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहते हुए वर्तमान समय में जनपद आने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्क्रीनिंग करवाने के उपरांत जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराए गए वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है.

पढ़े-कनाडा में शोध : पौधों पर आधारित वैक्सीन से हो सकता है कोरोना का इलाज

बता दें, इनकी ओर से देर रात को जनपद मुख्यालय में पहुंचने वाले अन्य जनपदों के प्रवासियों को रहने के लिए आश्रय व भोजन की व्यवस्था करवायी जा रही है. एसपी ने कहा कि जनपद में इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details