रुद्रप्रयाग:कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है, लेकिन इस लड़ाई में सबसे अहम भूमिका है कोरोना वॉरियर्स (पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी) की. लेकिन जिले में दो कोरोना वॉरियर्स (मेडिकल स्टोर संचालक) ऐसे भी है, जो निःस्वार्थ भाव से जनता की मदद कर रहे हैं. एसपी नवनीत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों और एक पुलिसकार्मी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया.
लॉकडाउन की वजह से कुछ लोगों घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे लोगों की मदद के लिए न्यू बिष्ट मेडिकल स्टोर के संचालक लक्ष्मण सिंह बिष्ट और श्री मेडिकोज के संचालक दीपांशु भट्ट सामने आए, उन्होंने स्वेच्छा से जररुतमंद मरीजों के लिए दवाइयों की होम डिलीवरी की है, वो भी कम दामों पर.
न्यू बिष्ट मेडिकल स्टोर के संचालक ने पुलिस विभाग को भी समय-समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई. इसके अलावा श्री मेडिकोज के संचालक दीपांशु भट्ट ने बीमार व जरूरतमंद लोगों की मांग के हिसाब बाहर भी दवाईयां मंगवाकर दी है. रुद्रप्रयागएसपी नवनीत सिंह ने इन दोनों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया है.
यह भी पढे़ं-स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश
वहीं तिलवाड़ी चौकी में नियुक्त कांस्टेबल राकेश ने बड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी की है. वे दिन-रात गुलाब राय मैदान में प्रवासियों का विवरण और उन्हें क्वारंटाइन के लिए जिम्मेदारी के साथ भेज रहे है. इनता ही नहीं देर रात आने वाले लोगों को प्रशासन, होटल और ढ़ाबों की मदद से भोजन भी करा रहे है. कांस्टेबल राकेश को भी कोरोना योद्धा के रूप में घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.