रुद्रप्रयाग: स्काउट एवं गाइड कोरोना से बचने के लिए 'तैयार रहो' सिद्दांत का पालन कर रही है. स्काउट एवं गाइड जिले के सुगम से लेकर दुर्गम क्षेत्रों में जिला कमिश्नर एसएस रावत के नेतृत्व में लोगों की सेवा में जुटी है. स्काउट एवं गाइड की टीम कोरोना की जानकारी से लेकर फिजिकल डिस्टेंस बनाने के लिए जगह-जगह गोले बनाना सहित ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरुक करने में जुटी है. पीआरओ शीशपाल पंवार ने बताया कि जनपद में स्काउट एवं गाइड ने स्वयं अब तक दो हजार के लगभग मॉस्क तैयार कर लोगों को वितरित कर दिये हैं. मास्क निर्माण का कार्य लगातार जारी है.
वहीं, राइंका रतूड़ा के स्काउट एवं गाइड की टीम चाइल्ड लाइन रुद्रप्रयाग के सहयोग से बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मास्क तैयार कर रही है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्काउट एवं गाइड की टीम जनपद में बने संस्थागत और होम क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन के नियमों की जानकारी दे रही है. साथ ही लोगों से नियमित योग और प्राणायाम भी करवा रही है. लोगों को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने पर जोर दे रही है. इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनाने के लिए आयुष विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अदरक, लौंग, तुलसी, लहसुन आदि का नियमित सेवन करने की जानकारी भी दी जा रही है.