उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धार्मिक स्थलों पर 'मर्यादा' तोड़ना पड़ा भारी, 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - ऑपरेशन मर्यादा के तहत 40 लोगों पर कार्रवाई

गंगा किनारे, धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की. अब तक पुलिस ने मर्यादा तोड़ने को लेकर 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

12567955
धार्मिक स्थलों पर 'मर्यादा' तोड़ना पड़ा भारी

By

Published : Jul 25, 2021, 3:12 PM IST

रुद्रप्रयाग: 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत पुलिस ने गंगा किनारे, धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों 20 लोगों का चालान किया है. साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी है. अब तक पुलिस 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

प्रदेश भर में पुलिस 'ऑपरेशन मर्यादा' अभियान अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुजफ्फरनगर से केदारनाथ यात्रा पड़ाव पहुंचे 5 युवकों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया, लेकिन देर रात्रि को इन युवकों ने गुप्तकाशी क्षेत्र पहुंचकर विश्वनाथ मंदिर के पास आपसी में बहस करते हुए हो-हल्ला मचाने लगे.

इन पांचों युवकों के खिलाफ थाना गुप्तकाशी पुलिस ने 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत चालान की कार्रवाई की. वहीं, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने अलकनंदा-मंदाकिनी संगम, बस अड्डे के आसपास और तूना बौंठा मार्ग क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. इस दौरान तूना बौंठा मार्ग पर शराब पी रहे 3 व्यक्तियों खिलाफ कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: लव जिहाद मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना उखीमठ ने ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग पर हुड़दंग कर रहे 8 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने चालानात्मक कार्रवाई की. जबकि थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने मंदाकिनी नदी किनारे घाटों और अन्य स्थानों पर 4 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, जिले में बीते दिनों पुलिस ने मर्यादा उल्लंघन करने पर 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने जनता से अवांछित तत्व जो हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करते हैं, उनकी सूचना नजदीकी थाना चौकी में देने की अपील की. ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details