रुद्रप्रयागः हरिद्वार में आयोजित उत्तराखंड पुलिस वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग पुलिस ने पहला स्थान हासिल किया है. जिस पर रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को बधाई दी है. वहीं, अन्य प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम पौड़ी रवाना हो गई है.
उत्तराखंड पुलिस वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग पुलिस ने हासिल किया पहला स्थान - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह
उत्तराखंड पुलिस वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग पुलिस का दबदबा रहा. वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग के उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान और उपनिरीक्षक सतीश चंद्र शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
दरअसल, बीती 21 नवंबर से 23 नवंबर तक हरिद्वार की पुलिस लाइन रोशनाबाद में 20वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर, एंटी सबोटाज और डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता 2022 का आयोजन हुआ. जिसमें सभी जिलों की पुलिस की टीम प्रतिभाग किया. वीडियोग्राफी प्रतियोगिता (Uttarakhand Police Videography Competition) के टीम इवेंट में रुद्रप्रयाग के उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान और उपनिरीक्षक सतीश चंद्र शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ेंः26 नवंबर से राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड पुलिस की 21 टीमें करेंगी प्रतिभाग
वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस टीम को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जज हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने रुद्रप्रयाग पुलिस टीम को बधाई दी है. वहीं, आगामी 26 नवंबर से पौड़ी में आयोजित होने वाली 18वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2022 (Uttarakhand police shooting competition) के लिए भी रुद्रप्रयाग पुलिस की टीम रवाना हो गई है.