उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: खाई में गिरे व्यक्ति को पुलिस ने किया रेस्क्यू, सीएचसी में चला रहा इलाज - रुद्रप्रयाग पुलिस ने खाई से युवक को निकाला

रुद्रप्रयाग में एक दृष्टि बाधित व्यक्ति खाई में जा गिरा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 9:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में एक दृष्टिहीन व्यक्ति खाई में जा गिरा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

बता दें कि ऊखीमठ पुलिस को सूचना मिली कि भारत सेवा आश्रम के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीयों की मदद से व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें:रामनगर में तीन तस्कर गिरफ्तार, नशे के इंजेक्शन और स्मैक बरामद

वहीं, खाई में गिरने से व्यक्ति का काफी चोटें आई है. युवक को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया. घायल व्यक्ति की पहचान धर्म सिंह पुत्र सूरवीर सिंह, निवासी ग्राम बढ़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details