उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड के 9 मामलों में 5 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी, इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत

रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर ठगी के 9 मामलों में 5 लाख 81 हजार से ज्यादा रुपए की रिकवरी कर चुकी है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से ठगों के झांसे में ना आएं. अपने बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी से भी साझा ना करें.

Rudraprayag Cyber Police
रुद्रप्रयाग साइबर पुलिस

By

Published : Aug 7, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 5:36 PM IST

रुद्रप्रयागःजिले में लगातार साइबर ठगी के लोग शिकार हो रहे हैं. अनेक माध्यमों से ठगी के पीड़ित लोगों को पुलिस (Rudraprayag Cyber Police) लगातार मदद करने में लगी है. अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस 9 ठगी के मामलों में संबंधितों के खातों में 5 लाख 81 हजार 674 रुपए की धनराशि वापस करा चुकी है. पुलिस ने अपने बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी से भी साझा ना करने की अपील (Do not share bank and ATM details) की है.

वर्तमान समय में अपराध के नए-नए तरीकों से हर कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है. पुलिस के लगातार जागरूक करने के बाद भी कई लोग इनकी गिरफ्त में आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स रुद्रप्रयाग हर्षवर्द्धनी सुमन (Operations Rudraprayag Harshvardhani Suman) के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की साइबर सेल लगातार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष अभी तक कुल 9 प्रकरणों में 5 लाख 81 हजार 674 रुपए की धनराशि संबंधित लोगों को खातों में वापस कराई गई है. ठगी हुई धनराशि वापस मिलने पर जहां पीड़ित लोगों को राहत मिल रही है, वहीं, उन्होंने पुलिस के कार्यों की प्रशंसा भी की है.

साइबर फ्रॉड के 9 मामलों में 5 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता के घर फायरिंग मामला: 15 नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, धरकपड़ जारी

उन्होंने इस कार्य के लिए जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस का आभार व्यक्त किया है. क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रप्रयाग हर्षवर्द्धनी सुमन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह से ठगों के झांसे में न आएं. अपने बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी को भी साझा ना करें. किसी भी साइबर संबंधी शिकायत को तत्काल 1930 पर कॉल करते हुए दें. जिले से संबंधित शिकायतों के लिए पुलिस के सोशल मीडिया सेल के नंबर 9410303070 पर अपना विवरण व्हट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है, ताकि उनकी शीघ्र परेशानी का हल हो सके.

Last Updated : Aug 7, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details