रुद्रप्रयाग: मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक गरीब, लाचार की मदद की. ये व्यक्ति लंबे समय से काफी बुरी हालत में रुद्रप्रयाग में रह रहा था. अपने जीवन यापन करने के लिए ये व्यक्ति शरीर पर पन्नी बांध कर भीख मांग मांगता था. सोमवार को रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि ये व्यक्ति बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को नहला धुलाकर कपड़े पहनाए. रुद्रप्रयाग पुलिस की इस पहल की शहर भर में खूब तारीफ हो रही है.
बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस को शहर में पन्नी में लिपटा हुआ एक व्यक्ति दिखा. पूछताछ में पता चला कि स्थानीय बाजार में ये व्यक्ति पन्नी बाबा के नाम से जाना जाता है. जब पुलिस ने इस मामले में पन्नी बाबा से और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम हरिया है और वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है.
पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग