उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: लाचार पन्नी बाबा के लिए 'मित्र' बनी पुलिस, कुछ इस तरह की मदद - uttarakhand news

गश्त के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस को शहर में पन्नी में लिपटा हुआ एक व्यक्ति दिखा. पूछताछ में पता चला कि स्थानीय बाजार में व्यक्ति को पन्नी बाबा के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने इस मामले में पन्नी बाबा से और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम हरिया है और वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है.

पन्नी बाबा.

By

Published : Oct 14, 2019, 8:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक गरीब, लाचार की मदद की. ये व्यक्ति लंबे समय से काफी बुरी हालत में रुद्रप्रयाग में रह रहा था. अपने जीवन यापन करने के लिए ये व्यक्ति शरीर पर पन्नी बांध कर भीख मांग मांगता था. सोमवार को रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि ये व्यक्ति बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को नहला धुलाकर कपड़े पहनाए. रुद्रप्रयाग पुलिस की इस पहल की शहर भर में खूब तारीफ हो रही है.

बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस को शहर में पन्नी में लिपटा हुआ एक व्यक्ति दिखा. पूछताछ में पता चला कि स्थानीय बाजार में ये व्यक्ति पन्नी बाबा के नाम से जाना जाता है. जब पुलिस ने इस मामले में पन्नी बाबा से और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम हरिया है और वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है.

पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग

पन्नी बाबा ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह लंबे समय से रुद्रप्रयाग बाजार में भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा है. पन्नी बाबा ने बताया कि उसके पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है. जिसके कारण वह अपने शरीर पर विभिन्न प्रकार की पन्नियां लपेटता है. जिससे की ठंड से बचा जा सके.

पढ़ें-रुड़कीः खुलेआम फायरिंग केस में कुलदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज, लाइसेंस हो सकता है निरस्त

पन्नी बाबा की दास्तान सुनकर मित्र पुलिस ने अपना धर्म निभाते हुए उनकी मदद की. पुलिस के जवान पन्नी बाबा को कोतवाली लेकर आये. जहां उन्होंने पन्नी बाबा के शरीर से सारी पन्नियां उतारी, जिसके बाद उन्हें नहलाया और उन्हें नये कपड़े पहनाये. इतना ही नहीं पुलिस ने पन्नी बाबा के बाल और दाड़ी कटवाई. जिसके बाद मित्र पुलिस ने पन्नी बाबा को खाना खिलाया. वहीं पुलिस की इस दरियादिली से पन्नी बाबा भी काफी खुश नजर आये. रुद्रप्रयाग पुलिस के इस काम की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details