उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता की डांट से नाराज होकर केदारनाथ पहुंचा किशोर, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Krish Reached in Kedarnath पिता की डांट से नाराज होकर एक 14 साल का किशोर सीधे केदारनाथ पहुंच गया. जिसे अब रुद्रप्रयाग पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. इतना ही नहीं परिजन बेटे के गुमशुदगी भी दर्ज कर चुके थे और काफी परेशान थे, लेकिन रुद्रप्रयाग पुलिस ने उनके बेटे को मिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है. Ghaziabad Child Missing

Krish Reached in Kedarnath
किशोर को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 6:24 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया है. यह किशोर पिता की डांट से नाराज होकर केदारनाथ पहुंच गया था. उधर, किशोर के माता-पिता उसकी तलाश में दर-दर भटके. इसी बीच परिजनों के पास रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से फोन आया. पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब वो केदारनाथ पहुंचे तो उनका बेटा पुलिस के पास सकुशल मिला. अपने बेटे को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया.

परिजनों के साथ किशोर

जानकारी के मुताबिक, बीती 12 सितंबर को चौकी लिनचोली क्षेत्र के छानी कैंप में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर अकेले घूमता हुआ मिला था. पूछताछ पर किशोर ने अपना नाम कृष पुत्र सुरेंद्र बताया. किशोर ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बनौली का रहने वाला है. कृष से पता चला कि घरवालों की डांट से नाराज होकर वो यहां तक अकेले आया है. इस संबंध में रुद्रप्रयाग पुलिस ने कृष के घरवालों तक संपर्क साधा.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा में लूट! ₹40 में मिल रहा एक केला, 'आसमान' छू रहे पानी के दाम, यात्रियों ने लगाए आरोप

वहीं, पुलिस ने कृष के परिजनों को फोन पर बताया कि उनका बेटा मिल गया है, वो उसे लेने के लिए सोनप्रयाग तक आ जाएं. यह सुनते ही कृष के परिजनों के चेहरे खिल गए. आनन फानन में कृष के पिता सुरेंद्र सिंह और भाई संजय सोनप्रयाग पहुंचे. जहां पुलिस ने कृष को उनके सुपुर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से अपने नजदीकी पुलिस थाना लोनी में कृष की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी. अपने बेटे को सकुशल और सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details