रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में संचालित हेली सेवाओं में टिकट को लेकर जालसाजी (Heli Ticket cheating case) करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो लोगों को दबोचा है. दोनों आरोपियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा (निवासी सोलन, हिमाचल प्रदेश) ने 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी में शिकायत की थी.
बता दें कि, शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा (parikshit sharda cheated of heli ticket) ने पुलिस को थाना गुप्तकाशी पर आकर शिकायत दी थी कि उनके साथ किसी अनजान व्यक्ति ने केदारनाथ यात्रा (kedarnath helicopter ticket) के लिए पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर टिकट (pawan hans helicopter service kedarnath) उपलब्ध कराने के नाम पर 1 लाख 12 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की है. जब वो यात्रा के लिए यहां पहुंचे तो उनको कोई टिकट नहीं मिला और ना ही टिकट दिलाने वाले व्यक्ति से उनका संपर्क हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-देहरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंची हेली सेवा, धरी की धरी रह गई तैयारियां, लोग हुए मायूस
शिकायत के आधार पर 17 मई को ही थाना गुप्तकाशी में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान इस ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल संदिग्ध खातों में हुए लेन-देन के आधार पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने थाना गुप्तकाशी पुलिस और जनपदीय एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश तेज की. सबूतों के आधार पर इस टीम को बिहार भेजा गया.
सर्विलांस की मदद से घटना में इस्तेमाल हुए अलग-अलग खाताधारकों के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए पुलिस टीम पटना तक पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर रुद्रप्रयाग लाया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है.
ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि इन अभियुक्तों ने पवन हंस हेलीकॉप्टर कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार की थी और उसे इंटरनेट पोर्टल पर सार्वजनिक कर दिया था. हो ये रहा था कि अगर कोई व्यक्ति हेलीकॉप्टर टिकटों के संबंध में गूगल पर सर्च करता था (heli ticket booking with google link) तो इनकी वेबसाइट पहले नजर आती थी. ये वेबसाइट इतनी भ्रामक थी कि लोग असली-नकली में पहचान नहीं कर पाते थे और लिंक क्लिक करके इनके झांसे में आ जाते थे.
- गिरफ्तार आरोपी-28 वर्षीय कौशल कुमार (पुत्र रामपुकार निवासी ग्राम नदवा थाना बाड़, जिला पटना, बिहार)
- 30 वर्षीय राहुल कुमार (पुत्र वरुण सिंह निवासी नदवा थाना बाड़, जिला पटना, बिहार)
- पुलिस टीम- उप निरीक्षक राजबर सिंह राणा
- उप निरीक्षक केशवानंद पुरोहित
- आरक्षी रविंद्र सिंह, राहुल कुमार व राकेश कुमार.