रुद्रप्रयाग: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान लोनिवि के पास से 95 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर बीती रात करीब एक बजे लोनिवि रुद्रप्रयाग के पास यूटिलिटी वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें 95 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई. आरोपियों के पास से 1140 शराब की बोतल बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है.