रुद्रप्रयाग: नकली फौजी बनकर लोगों से ठगी करने वाला पुलिस के हाथ आ गया है. आरोपी लोगों को ठगने के लिए फौजी की नकली वर्दी भी पहनता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को सुरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम छानी तहसील पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी जवाड़ी बाइपास रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर शिकायत की थी.
सुरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि भारतीय सेना की वर्दी पहनकर अपने को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताते हुए एक अज्ञात युवक ने उनके होटल में खाना खाया. इसी दौरान उसने भरोसे में लेकर आर्मी कैंटीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा दिया और उनकी मोटर साइकिल यूके 12सी1250 एफजेड और 3000 रुपये लेकर फरार हो गया. काफी समय गुजर जाने के बाद जब वह वापस नहीं आया तो वह घबरा गए और सीधे कोतवाली रुद्रप्रयाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें- चंपावत में रिश्ता शर्मसार! 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग दिव्यांग भतीजी से किया रेप
पुलिस ने तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग में आईपीसी की धारा 419, 420, 406 और 171 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अफसरों और जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल को आर्मी वर्दी पहने उक्त व्यक्ति की धरपकड़ के लिए उनके ही नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए.