रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी रुद्रप्रयाग की लिखित तहरीर में बताया कि संगम मंदिर के अंदर से एम्पलीफायर व एक्सटेंशन चोरी गया है, जिसके आधार पर थाना अगस्त्यमुनि में धारा 380/457 अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.