उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग नगर पालिका कूड़े से कर रही कमाई, आमदनी से होगा विकास - नगर पालिका ईओ सीमा रावत

रुद्रप्रयाग नगर पालिका अजैविक कूड़े से लाखों की कमाई कर रही है. पालिका ने चार महीने में अजैविक कूड़े से दो लाख रुपये की कमाई की है. वहीं, जैविक कूड़े से खाद तैयार की जा रही है.

rudraprayag inorganic waste
rudraprayag inorganic waste

By

Published : Jun 11, 2021, 4:21 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिस कूड़े को देखकर लोग मुंह फेर लेते हैं, वही कूड़ा नगर पालिका के लिए लाखों की आमदनी का जरिया बन रहा है. इस कूड़े से आम लोग भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए मेहनत की भी जरूरत नहीं है, बल्कि माह भर का अजैविक कूड़ा एकत्र करके पालिका को सौंपना है. पालिका इस कूड़े को घरों से एकत्र कर लोगों को कमाकर देगी. ऐसे में घर बैठे अजैविक कूड़े को एकत्र कर कमाई की जा सकती है.

बता दें कि साल 2019 में अजैविक कूड़े से नगर पालिका रुद्रप्रयाग को 15 हजार की आमदनी प्राप्त हुई. वहीं इस साल कमाई का आंकड़ा लाखों में चला गया है. तीन माह में अजैविक कूड़े से पालिका की दो लाख से ज्यादा की कमाई हुई है. अब पालिका ने हर साल अजैविक कूड़े से 10 लाख की कमाई का टारगेट रखा है. जिस कूड़े को लेकर कभी नगर पालिका की किरकिरी होती रहती थी, उसी से अब लाखों की आमदनी प्राप्त हो रही है.

अजैविक कूड़े से चार माह में दो लाख की कमाई.

बीते दो साल में पालिका ने अजैविक कूड़े से तीन लाख रुपये से अधिक की कमाई कर दी है. इसके साथ ही जैविक कूड़े से खाद तैयार की जा रही है, जिसे ग्रेड के हिसाब से बेचने की तैयारी है. कूड़े से प्राप्त हो रही धनराशि को पालिका निधि में जमा कर विकास कार्यों में खर्च किया जाता है.

हर महीने 7 वार्डों से निकलता है 6 टून कूड़ा

अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम पर बसे रुद्रप्रयाग को नगर पालिका बने डेढ़ दशक का समय बीत चुका है. लगभग 15 हजार आबादी वाले नगर पालिका क्षेत्र को सात वार्डों में बांटा गया है. यहां से प्रतिदिन घरों एवं दुकानों से नगर पालिका की ओर से करीब 6 टन कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है. इस कूड़े में 40 क्विंटल जैविक और 20 क्विंटल अजैविक कचरा शामिल है.

नगर पालिक की ओर से कूड़े को डंप करने के लिए मुख्यालय से 5 किमी दूर रैंतोली में डंपिंग जोन बनाया गया है, जहां जैविक और अजैविक कूड़े की छंटनी होती है. अजैविक कूड़े को कम्पैक्ट करने के लिए यहां कॉम्पैक्टर मशीन भी लगाई गई है.

इस साल 2 लाख 6 हजार 765 रुपये की कमाई

नगर पालिका ने 6 फरवरी को अजैविक कूड़े को बेचकर 47 हजार 996 रुपये, 25 फरवरी को 47 हजार 805 रुपये, 26 मार्च को 42 हजार 477 रुपये और 8 जून को 68 हजार 487 रुपये की कमाई की. इस साल पालिका ने 25,389 किलो कूड़ा बेचकर अब तक 2 लाख 6 हजार 765 रुपये की कमाई की है.

नगर पालिका ईओ सीमा रावत ने बताया कि साल 2019 से अब तक कूड़े से 3,11,765 रुपये की आमदनी हो चुकी है. इसी वर्ष फरवरी से जून तक कूड़े की चार किश्तों में 2 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई है, जबकि बीते साल 90 हजार और 2019 में 15 हजार रुपये कूड़ा बिक्री से प्राप्त हुए थे.

अजैविक कूड़े से ऐसे करें कमाई

उन्होंने बताया कि लोग अपने घरों में अजैविक कूड़े को रखकर आमदनी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी मेहनत की भी जरूरत नहीं है. लोग घरों में एक माह का अजैविक कूड़ा इकट्टा कर पालिका को दे सकते हैं. पालिका का वाहन लोगों के घरों में आकर अजैविक कूड़े को उठाकर ले जायेगा. उन्होंने बताया कि जैविक कूड़े से खाद तैयार की जा रही है. खाद की टेस्टिंग के बाद गुणवत्ता का पता चल पायेगा और फिर इसे ग्रेड के हिसाब बेचा जायेगा. जिस हिसाब की खाद की ग्रेड तैयार होगी, उसी के तहत जैविक कूड़े की खाद बिकेगी.

22 महिला स्वच्छता समिति कर रहीं काम

सीमा रावत ने बताया कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के 7 वार्डों में 22 महिला स्वच्छता समिति घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का कार्य कर रही हैं. इसमें प्रति परिवार की ओर से 30 रुपये हर महीने दिया जाता है. घर-घर से उठाए जा रहे और व्यापारिक प्रतिष्ठान से उठाये जाने वाले कूड़े से कर के रूप में 1 लाख रुपये की आय अर्जित होती है. ऐसे में सालभर में कूड़ा उठान का ही पालिका को 12 लाख तक का कर प्राप्त हो जाता है.

नगर वासियों का मिल रहा सहयोग

सीमा रावत ने बताया कि कूड़ा एकत्रित करने में नगर वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे उठान में आसानी हो रही है. जो भी परिवार अलग-अलग श्रेणी में अधिक से अधिक मात्रा में कूड़ा एकत्रित करेगा, उसे नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details