उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग नगर पालिका ने कूड़े से कमाये लाखों, विकास कार्यों को मिल रही रफ्तार - Rudprayag Municipality earned seven lakh rupees from garbage

नगर पालिका रुद्रप्रयाग ने कूड़े से सात लाख की कमाई की है. इस धनराशि को बोर्ड फंड में जमा किया जाता है. बोर्ड के जरिये नगर क्षेत्र के विकास पर पैसा खर्च किया जाता है.

rudprayag-municipality-earned-seven-lakh-rupees-from-garbage-this-year
रुदप्रयाग नगर पालिका ने कूड़े से कमाये लाखों

By

Published : Dec 26, 2021, 5:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिस जैविक व अजैविक कूड़े को देखकर आप मुंह फेर लेते हैं और यहां-वहां फेंक देते हैं, यही कूड़ा आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है. इसके लिए बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है. नगर पालिका रुद्रप्रयाग ने कूड़े को बेचकर इस साल 7 लाख की आय अर्जित की है. साथ ही यहां जैविक कूड़े से खाद तैयार की जा रही है. जिसे बेचकर भी पालिका हजारों की कमाई कर रही है. कुल मिलाकर देखा जाय तो कूड़े से पालिका को अब हर वर्ष लाखों की आय प्राप्त हो रही है. जिस धनराशि को नगर पालिका क्षेत्र के विकास में खर्च किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग को नगर पालिका बने डेढ़ दशक का समय बीत चुका है. लगभग 15 हजार आबादी वाले नगर पालिका क्षेत्र को सात वार्डों में बांटा गया है. जहां से प्रतिदिन घरों एवं दुकानों से नगर पालिका कूड़ा-कचरा एकत्रित कर रही है. नगर पालिका की ओर से कूड़े को डंप करने के लिए मुख्यालय से पांच किमी दूर रैंतोली में डंपिंग जोन बनाया गया है. जहां जैविक और अजैविक कूड़े की छंटनी की जाती है. अजैविक कूड़े को कम्पैक्ट करने के लिए यहां कॉम्पेक्टर मशीन भी लगाई गई है. शहरी क्षेत्रों में कूड़े के ढ़ेर के कारण नगर की सुंदरता भी बदरंग हो जाती है. जिस कारण लोगों को इस कूड़े से मुंह को फेरकर निकलना पड़ता है. अगर इस कूड़े का सही से इस्तेमाल किया जाय तो यह कमाई का जरिया भी बन सकता है.

रुदप्रयाग नगर पालिका ने कूड़े से कमाये लाखों

पढ़ें-3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

नगर पालिका रुद्रप्रयाग भी कुछ ऐसा ही कार्य कर रही है. पालिका की ओर से इस वर्ष कूड़े को बेचकर सात लाख की आय प्राप्त की गई है. यहां तक की जैविक कूड़े की भी खाद तैयार की जा रही है. इस खाद का प्रयोग लोग अपने खेतों में कर सकते हैं. जिससे उनके साग-सब्जी का उत्पादन भी बेहतर होता है. नगर पालिका की ओर से शहर की जनता से भी यही अपील की जाती है कि वे प्लास्टिक कचरे को जमा करें और नगर पालिका को सौंपे.

नगर क्षेत्र के हर वार्ड में महिला स्वच्छता समूह की ओर से कचरा उठाया जा रहा है. जिनके पास इस कचरे को दिया जा सकता है. पालिका की ओर से जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग किया जाता है. अजैविक कूड़े की छंटनी करके उसे बेचा जाता है. जिससे पालिका लाखों रूपए कमा रही है. इस वर्ष पालिका ने 122 टन कूड़े की बिक्री कर सात लाख की आय अर्जित की है. इसके साथ ही जैविक कूड़े से एक कुंतल खाद भी तैयार की है. इस खाद को बेचकर भी हजारों की कमाई हो रही है. पिछले वर्ष पालिका को कूड़े से एक लाख की आय अर्जित हुई थी. जिसके बाद पालिका ने और मेहनत की और इस वर्ष उन्हें और ज्यादा मुनाफा हुआ.

पढ़ें-नगला को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना के बाद सियासत तेज, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने बताया नगर क्षेत्र को सुंदर बनाये रखने के लिए पालिका जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. नगर क्षेत्र के वार्डों में महिला स्वच्छता समूह का गठन कर घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है. इससे लोगों को जहां सुविधा मिल रही है, वहीं पालिका इस कूड़े को अलग-अलग करने के बाद इसे बेच रही है. इससे पालिका को लाखों की आय भी मिल रही है. उन्होंने कहा नगर वासियों के सहयोग पालिका आगे भी बेहतर कार्य करती रहेगी.

पढ़ें-घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने बताया पालिका ने इस वर्ष कूड़े से सात लाख की आमदनी प्राप्त हुई है. पिछले वर्ष कूड़े से एक लाख की आय अर्जित हुई थी, मगर इस वर्ष सात लाख प्राप्त किये गये हैं. उन्होंने बताया इस धनराशि को बोर्ड फंड में जमा किया जाता है. बोर्ड के जरिये नगर क्षेत्र के विकास पर पैसा खर्च किया जाता है. जिससे नगर पालिका क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य किये जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details