रुद्रप्रयाग: जिस जैविक व अजैविक कूड़े को देखकर आप मुंह फेर लेते हैं और यहां-वहां फेंक देते हैं, यही कूड़ा आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है. इसके लिए बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है. नगर पालिका रुद्रप्रयाग ने कूड़े को बेचकर इस साल 7 लाख की आय अर्जित की है. साथ ही यहां जैविक कूड़े से खाद तैयार की जा रही है. जिसे बेचकर भी पालिका हजारों की कमाई कर रही है. कुल मिलाकर देखा जाय तो कूड़े से पालिका को अब हर वर्ष लाखों की आय प्राप्त हो रही है. जिस धनराशि को नगर पालिका क्षेत्र के विकास में खर्च किया जा रहा है.
रुद्रप्रयाग को नगर पालिका बने डेढ़ दशक का समय बीत चुका है. लगभग 15 हजार आबादी वाले नगर पालिका क्षेत्र को सात वार्डों में बांटा गया है. जहां से प्रतिदिन घरों एवं दुकानों से नगर पालिका कूड़ा-कचरा एकत्रित कर रही है. नगर पालिका की ओर से कूड़े को डंप करने के लिए मुख्यालय से पांच किमी दूर रैंतोली में डंपिंग जोन बनाया गया है. जहां जैविक और अजैविक कूड़े की छंटनी की जाती है. अजैविक कूड़े को कम्पैक्ट करने के लिए यहां कॉम्पेक्टर मशीन भी लगाई गई है. शहरी क्षेत्रों में कूड़े के ढ़ेर के कारण नगर की सुंदरता भी बदरंग हो जाती है. जिस कारण लोगों को इस कूड़े से मुंह को फेरकर निकलना पड़ता है. अगर इस कूड़े का सही से इस्तेमाल किया जाय तो यह कमाई का जरिया भी बन सकता है.
पढ़ें-3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
नगर पालिका रुद्रप्रयाग भी कुछ ऐसा ही कार्य कर रही है. पालिका की ओर से इस वर्ष कूड़े को बेचकर सात लाख की आय प्राप्त की गई है. यहां तक की जैविक कूड़े की भी खाद तैयार की जा रही है. इस खाद का प्रयोग लोग अपने खेतों में कर सकते हैं. जिससे उनके साग-सब्जी का उत्पादन भी बेहतर होता है. नगर पालिका की ओर से शहर की जनता से भी यही अपील की जाती है कि वे प्लास्टिक कचरे को जमा करें और नगर पालिका को सौंपे.